Data Patterns VS Paras Defence: कौन है डिफेंस सेक्टर का सबसे बड़ा खिलाड़ी..,

Sumit Patel

क्या आपके पोर्टफोलियो में वो स्टॉक्स हैं जो अगले 10 साल में आपकी जिंदगी बदल सकते हैं? सोचिए अगर आपने 20 साल पहले IT या Auto के स्टॉक्स में पैसे लगाए होते, तो आज कहाँ होते। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब वही मौका India के डिफेंस सेक्टर में आया है। एक ताज़ा रिपोर्ट कहती है 2047 तक हमारा डिफेंस बजट आज के मुकाबले पाँच गुना होकर 31.7 लाख करोड़ को छू लेगा।

Data Patterns Vs Paras Defence Stock Comparison

Data Patterns VS Paras Defence

इसका मतलब है सरकारी खजाने का पैसा सीधा उन कंपनियों में जाएगा जो फाइटर जेट्स, मिसाइल्स, रडार और हाई-टेक equipment बनाती हैं। और आज हम बात करने वाले हैं इस सेक्टर की दो ऐसी ही रॉकस्टार कंपनियों – Data Patterns और Paras Defence की। आखिर किसमें है ज्यादा जान? चलिए पता करते हैं!

Data Patterns (India) Ltd

इसे समझिए डिफेंस सेक्टर का एक ‘टेक गीक’। 1998 में शुरू हुई ये कंपनी देश के सबसे एडवांस्ड प्रोजेक्ट्स जैसे Tejas फाइटर जेट, BrahMos मिसाइल और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम्स के लिए हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक्स और सॉफ्टवेयर बनाती है। बिल्कुल Iron Man के सूट जैसा हाई-टेक काम!

Paras Defence and Space Technologies Ltd

2009 में शुरू हुई ये कंपनी थोड़ी ऑल-राउंडर है। ये मिसाइल्स से लेकर नेवल सिस्टम्स, ड्रोन्स और स्पेस इमेजिंग टेक्नोलॉजी तक, हर चीज़ बनाती है। जैसे डिफेंस सेक्टर का एक ‘वन-स्टॉप शॉप’।

किसके पास है ज्यादा ऑर्डर?

डिफेंस सेक्टर में सबसे बड़ा सवाल यही होता है: किसके पास ज्यादा ऑर्डर्स हैं? क्योंकि ज्यादा ऑर्डर यानी आने वाले टाइम में ज्यादा कमाई।

पैमानाData PatternsParas Defence
करंट ऑर्डर बुक₹814 करोड़₹1000+ करोड़
भविष्य के ऑर्डर्स₹2000-3000 Cr (अगले 2 साल)₹1500 Cr तक का टारगेट
जिस एरिया में है फोकसरडार, एवियोनिक्सऑप्टिक्स, डिफेंस इंजीनियरिंग

तो ऑर्डर बुक के मामले में Paras Defence फिलहाल थोड़ा आगे दिख रही है!

कौन सी कंपनी का ज्यादा मुनाफा?

चलिए अब असल बात पर, जो है पैसा। इन्वेस्टमेंट तो आखिरकार रिटर्न के लिए ही किया जाता है ना।

  • Data Patterns: पिछले तीन सालों में इसने कमाई (Revenue) में 31% और मुनाफे (Profit) में 33% की शानदार ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी पर कोई कर्ज़ा नहीं है (डेट-फ्री) और आने वाले सालों में 20-25% बढ़ने का टारगेट रखती है।
  • Paras Defence: इसने भी पिछले तीन सालों में कमाई में 26% और मुनाफे में 31% की ग्रोथ हासिल की है। हाल की तिमाही में इसकी कमाई 11% बढ़ी है।

फाइनल वर्डिक्ट

दोनों ही कंपनियाँ भारत के ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन का दिल हैं। अगर आप एक एस्टैब्लिश्ड, टेक-फोकस्ड और डेट-फ्री कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो Data Patterns आपके लिए है। वहीं, अगर आप एक डायवर्सिफाइड, ऑल-राउंडर कंपनी जिसका ऑर्डर बुक पहले से ही हेल्दी है, में दिलचस्पी रखते हैं, तो Paras Defence पर नजर रख सकते हैं।

Disclaimer: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों की हैं, न कि "Finance Fiber" की। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श करें। निवेश में जोखिम होता है और सही जानकारी के बिना निर्णय लेना हानिकारक हो सकता है।

   
           
   
               
           

मेरा नाम सुमित पटेल है, मैं आर्टिकल राइटिंग के क्षेत्र में पिछले 2 सालों से कार्यरत हूं। शेयर मार्केट के साथ ही साथ मैं टेक, रोजगार और बिजनेस से जुड़ी जानकारी भी रखता हूं। अगर आपको मेरे द्वारा लिखे गए लेख पसंद आते हैं या फिर कोई त्रुटि नजर आती है, तो कमेंट करके हमें उसकी जानकारी जरूर दें। धन्यवाद!

    

Leave a Comment